पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी से छात्रों से लेकर अभिभावक पहले से ही परेशान है, अब निजी स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट तक की जाने लगी है. ऐसा ही एक मामला बिलहरी स्थित अय्यपा हायर सेकेंडरी स्कूल में देखने को मिला है, जहां पर दसवीं कक्षा पास करने के बाद टीसी लेने पहुंची छात्रा ने सिर्फ इतना पूछ लिया कि नम्बर कम क्यों दिए, जिसपर टीचर व स्कूल स्टाफ इतना गुस्से में आ गया कि छात्रा व उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने मामले में स्कूल की टीचर सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है.
बताया जाता है कि दसवीं बोर्ड के परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार जारी किए गए है, जिसके चलते कई बच्चे परिणाम को लेकर क्षुब्ध है, अधिकतर छात्र-छात्राओं का यह कहना है कि उनका रिकार्ड बहुत अच्छा है फिर भी नम्बर कम दिए गए है, ऐसी ही एक दसवीं कक्षा की छात्रा बिलहरी स्थित अय्यपा हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची, जहां पर स्कूल के मैनेजर शशिधर पिल्ले से सिर्फ इतना पूछ लिया कि आखिर उसे इतने कम नम्बर क्यो दिए गए है, जिसपर मैनेजर शशिधर सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने अभद्रता करना शुरु कर दिया, छात्रा व उनके परिजन इस मामले की शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाने लगे तो टीचर रक्षिता द्वारा मारपीट की जाने लगी, जिसपर छात्रा ने भी अपना बचाव किया. स्कूल में हंगामा होते देख अन्य कर्मचारी आ गए, जिसपर छात्रा व उनके परिजन अपनी जान बचाते हुए सीधे गोराबाजार थाना पहुंच गए, जहां पर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने मामले में स्कूल मैनेजर, टीचर सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. चर्चा यह है कि इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जल्द लगेगा ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट, ट्रेन के 25 रेकों की धुलाई की सुविधा होगी
एमपी के जबलपुर में कांग्रेस नेता पर चाकुओं से हमला..! देखे वीडियो
जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी ने मुंबई जा रहे युवक को 30 लाख के साथ किया गिरफ्तार
एमपी के जबलपुर से नरसिंहपुर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली..!
Leave a Reply