नागपुर से चली कार के ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर जबलपुर में फेंका, दो राज्यों के बीच एफआईआर दर्ज कराने भटकता रहा युवक

नागपुर से चली कार के ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर जबलपुर में फेंका, दो राज्यों के बीच एफआईआर दर्ज कराने भटकता रहा युवक

प्रेषित समय :15:54:55 PM / Sun, Jul 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से किराए पर कार लेकर दो बदमाश जबलपुर के लिए रवाना हुए, जिन्होने बरगी के पास कार चालक अमर ठाकुर को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, चालक के बेहोश होने पर जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास फु टपाथ पर फेंककर भाग निकले, इस मामले में पीडि़त कार चालक नागपुर व जबलपुर के तीन थानों में एफआईआर दर्ज कराने भटकता रहा, लेकिन थानों की पुलिस ने उसे सिर्फ भटकाया ही है, अंतत: मामले में मदनमहल पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए नागपुर के अजनी थाना स्थानान्तरित कर दी है.

पुलिस के अनुसार बजरंग नगर नागपुर महाराष्ट्र निवासी अमर पिता रमेश ठाकुर घर से ही ठाकुर टूर एंड टे्रवल्स के नाम से टैक्सी चलाते है, 12 जुलाई को अमर के पास जुल्फीकार सैफी नामक व्यक्ति ने फोन करके पचमढ़ी जाने के लिए बुकिंग की बात की, जिसपर अमर ने मना कर दिया, इसके बाद फिर फोन आया और जबलपुर चलने के लिए कहा, जिसपर अमर ठाकुर तैयार हो गया, जुल्फीकार व उसके एक अन्य साथी को लेकर अमर ठाकुर जबलपुर के लिए रवाना हो गया, सिवनी से आगे बढऩे पर रास्ते में प्रभुराज सर्विस सेंटर में लुटेरों ने कार रुकवाई, जहां पर एक ढाबे में दोनों युवकों ने नाश्ता किया, इस दौरान अमर लघुशंका के लिए गया था, लौटकर आया तो देखा दोनों बदमाशों ने कोल्ड डिंक्स दे दिया, जिसके पीते ही नशा होने लगा, कुछ दूर तक कार चलाने पर चालक अमर ठाकुर को बेहोशी छाने लगी, जिसपर दोनों बदमाशों में एक ने कार रोककर अमर को पीछे बिठाया और स्वयं कार चलाते हुए निकल गया, इधर अमर के देर रात तक घर न लौटने से परिजन चिंतित हो गए, जिन्होने नागपुर के अंजनी थाना पहुंचकर पुलिस को अमर ठाकुर के लापता होने की जानकारी  दी. कार सवार लुटेरों ने जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर चालक अमर ठाकुर को फेंक दिया, दूसरे दिन शाम 7 बजे के लगभग अमर को होश आया तो स्तब्ध रह गया, उसने अपने आप को मदनमहल स्टेशन पर पाया, वहां से उठकर थाना मदनमहल पहुंचा, जहां पर पुलिस को आपबीती सुनाई तो पहले तो पीडि़त को भगा दिया, फिर डायल 100 के वाहन चालक की मदद से परिजनों से मोबाइल फोन पर बातचीत की, इसके बाद एसपी आफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी दी, अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई, दो पुलिस कर्मियों के साथ अमर ठाकुर ढाबे से लेकर बरगी टोल नाका पर घूमते पूछताछ करते रहे, बरगी व सिहोरा के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता चला कि उक्त कार यहां से निकली है. जब मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात आई तो महाराष्ट्र के नागपुर स्थित अजनी थाना की पुलिस का कहना था कि घटना स्थल जबलपुर है तो वहां पर एफआईआर होगी, मदनमहल थाना पुलिस ने यह कहते हुए भगा दिया जहां से कार चली है तो वहां मामला दर्ज होगा, बरगी थाना पहुंचा तो वहां पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. तीनों थानों की पुलिस मामले से अपना पल्ला झाड़ती रही, बाद में मदनमहल पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए नागपुर के अंजनी थाना स्थानान्तरित की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के निगरानीशुदा बदमाश ने किशोरी को भगाकर इंदौर में छिपाया, घर लौटने पर हुआ गिरफ्तार

जबलपुर की इस रोड पर सक्रिय है लुटेरों की गैंग: ट्रक ड्राइवर फिर किराना कारोबारी को बनाया निशाना

एमपी के जबलपुर में टीसी लेने पहुंची छात्रा के साथ स्कूल के स्टाफ ने की मारपीट

जबलपुर से मॉडल बनने मुम्बई जाने निकली सगी बहनें पहुंच गई भोपाल, आटो चालक ने होटल की जगह पहुंचाया थाना

जबलपुर में जल्द लगेगा ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट, ट्रेन के 25 रेकों की धुलाई की सुविधा होगी

एमपी के जबलपुर में एयरफोर्स की परीक्षा में लगा दी फर्जी युवकों की ड्यूटी, यूपी से बुलाकर स्थानीय बताया..!

Leave a Reply