क्रूड ऑयल के उत्पादन पर विवाद के बाद ओपेक, सहयोगी देशों में पूर्ण करार

क्रूड ऑयल के उत्पादन पर विवाद के बाद ओपेक, सहयोगी देशों में पूर्ण करार

प्रेषित समय :20:16:12 PM / Sun, Jul 18th, 2021

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात यूएई के ऊर्जा मंत्री सुहैल-अल-मजरूई ने रविवार को कहा कि ओपेक और संबद्ध देशों के बीच पूर्ण करार हो गया है. पूर्व में इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं. ऑनलाइन बैठक में इस करार पर सहमति बनने के बाद मजरूई ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने तत्काल इसका ब्योरा नहीं दिया लकिन सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज बिन सलमान ने यह जरूर कहा कि समूह के बीच उत्पादन सीमा को लेकर समायोजन होगा.

इससे पहले इसी महीने उत्पादन को लेकर बातचीत टूट गई थी, क्योंकि यूएई अपना खुद का उत्पादन स्तर बढ़ाना चाहता था. इससे यूएई तथा सऊदी अरब के बीच तनाव बढ़ गया था. अल मजरूई ने कहा, यूएई इस समूह के प्रति प्रतिबद्ध है और हमेशा उसके साथ काम करेगा. हम बाजार संतुलन और सबकी मदद के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बीच जेट ईंधन तथा वाहन ईंधन की मांग घटने से कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट आई थी. दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बाद मांग में सुधार हुआ है. बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल शुक्रवार को 73 डॉलर प्रति बैरल पर के भाव पर चल रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने सऊदी अरब से 35 प्रतिशत कम क्रूड ऑयल खरीदी का लिया निर्णय

इंडोनेशिया के जावा में मछली पकडऩे वाली नौका से टकराया क्रूड ऑयल शिप, 17 लोग लापता

क्रूड ऑयल के दाम बढऩे से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी

ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में जबरदस्त तेजी, 71 डॉलर के पार निकले दाम

Leave a Reply