शुक्रवार 04 अप्रैल , 2025

पल-पल इंडिया की अभिनव पहल- गजल की बात.... लाइव म्यूजिक शो सीरीज !

पल-पल इंडिया की अभिनव पहल- गजल की बात.... लाइव म्यूजिक शो सीरीज !

प्रेषित समय :07:11:27 AM / Sun, Jul 18th, 2021

मुंबई (व्हाट्सएप-7597335007). पल-पल इंडिया की अभिनव पहल है- गजल की बात.... लाइव म्यूजिक सीरीज. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर शाम 8 बजे पलपल इंडिया यू ट्यूब चॅनल पर इस शो को लाइव देखा जा सकता है. 

इसकी प्रस्तुति की शुरुआत करते हुए. 'बज़्म' की फाउंडर और  देश की प्रसिद्ध पोएटिक प्रोफेसर डॉ अमिता परशुराम कहती हैं कि- मैं इसमें सभी दर्शकों का स्वागत करती हूं, मुझे बेहद खुशी है कि पल-पल इंडिया न्यूज चैनल ने गजल की बात सीरीज के लिए मुझे दावत दी है, जिसमें हम. के बारे में बातें करेंगे और बहुत ही दिलचस्प गूफ्तगू होगी, मेरे पसंदीदा गजल गाने वालों के साथ.

इसके अलावा गजल से जुड़ी, गजल गायकी  से जुड़ी कुछ बातें जो मेरे दिल में हमेशा रहती है, आप तक पहुचाउंगी.

डाॅ अमिता परशुराम कहती हैं कि- मुझे यह मौका देने के लिए  शुक्रगुजार हूं और चाहती हूं कि कुछ बहुत ही संजिदा मुद्दे उठाए जाएं और बहुत ही खूबसूरत बातें भी की जाए.

तो, यहां होगी- गजल की बात....

https://www.youtube.com/watch?v=UGWLhmeIh-o

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्मृति लेखः संसार को संगीत से सजाकर दिलों में बस गए श्रवण राठौड़!

स्मृति शेष: इक तारा ना जाने कहां छिप गया...

स्मृति शेषः डॉ देवेंद्र इंद्रेश नहीं रहे....

लैंगिक समानता और सभी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये प्रतिबद्ध है भारत: स्मृति ईरानी

Leave a Reply