सूजी से बनी इडली तो आपने कई बार खाई होगी. लेकिन आज हम आपको इसी इडली में आलू की स्टफिंग करके एक स्पेशल डिश बताने जा रहे हैं. इस डिश को आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. ये स्वाद में जबरदस्त होगी. इस डिश को आप नाश्ते में भी बना सकते हैं. जानिए क्या है इडली बॉम्ब बनाने की रेसिपी.
सामग्री-
सूजी
उबला हुआ आलू
दही
पालक महीन कटी हुई
हींग, राई, जीरा
महीन कटा प्याज, महीन कटी हरी मिर्च और महीन कटी अदरक
धनिया पाउडर
पिसी लाल मिर्च
चाट मसाला
गरम मसाला
नमक
विधि-
इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप सूजी लें. अब इस सूजी में आधा कप दही डालें. इसमें अब महीन कटा पालक, महीन कटी अदरक और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला लें. इसे मिश्रण में थोड़ा पानी डालें. ध्यान रहे कि पानी थोड़ा ही डालें ताकि आपका मिश्रण गाढ़ा ही रहे. अब इस मिश्रण को मिलाने के बाद 10 मिनट के लिए रख दें.
दूसरी तरफ इसमें भरने के लिए आलू फ्राई तैयार करें. एक कढ़ाई में दो चम्मच रिफाइंड डालें. तेल के गर्म होते ही इसमें आधे से भी कम चम्मच हींग, थोड़ी सी राई, आधे चम्मच से भी कम जीरा और महीन कटा प्याज और महीन कटी हरी मिर्च डालें. यहां पर हमने दो उबले आलू लिए हैं. इन दोनों आलुओं को मैश करके इसमें डाल दें.
अब इसमें मसाले डाले. आधा चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच चाट मसाला, आधा चम्मच गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. करीब 1 मिनट ऐसे ही भुनने दें. अब गैस बंद कर दें. आलू को ठंडा होने छोड़ दें. ठंडा होते ही आलू के इस मिश्रण की छोटी-छोटी लोई बना लें.
अब सूजी के मिश्रण में आधा चम्मच ईनो और थोड़ा पानी डालें. अब इसे मिला दें. इसके बाद 2-3 कटोरी लें और उसमें थोड़ा तेल लगा दें. अब सभी कटोरियों में सूजी का थोड़ा मिश्रण डालें. इसी में आलू की जो आपने बॉल बनाई है उसे सूजी के मिश्रण वाली कटोरी में बीच में रखें. अब सूजी का मिश्रण ऊपर से फिर से डालें. इडली मेकर में गैस पर रख दें. जैसे ही वो गर्म हो तो उसके अंदर इन सभी कटोरियों को रख दें. थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि इडली की तरह ये फूल गई है. ठंडा होने पर कटोरी से चाकू की सहायता से इडली को बाहर निकालें.
फ्राई करने के लिए-
कढ़ाई में दो चम्मच रिफाइंड डालिए. तेल के गर्म होते ही इसमें आधा चम्मच राई, आधा चम्मच जीरा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच से भी कम पिसी लाल मिर्च और उतना ही धनिया पाउडर और गरम मसाला डाल देंगे. इनको अच्छे से मिलाने के बाद इसमें ये इडली डाल देंगे. इडली को अच्छे से मिलाएं. करीब 2 मिनट बाद गैस बंद करके इसे प्लेट में निकाल लें. अब आपका इडली बॉम्ब एकदम तैयार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply