राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार शाम को आरएएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 988 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन 28 जुलाई से किए जा सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी. इस भर्ती में ईडब्लूएस भी आवेदन कर सकते हैं. इन्हें आरक्षण के तहत आयु और आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षाओं (प्रारंभिक और मुख्य) के दो चरणों को पास करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक साक्षात्कार को भी पास करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों में राज्य सेवा के 363 पदों और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों समेत कुल 988 पदों पर नियुक्ति होगी.
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवारों से 350 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा. राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है.
उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती, 13 अगस्त तक करें आवेदन
मद्रास हाईकोर्ट ने मोटर वाहन निरीक्षक के 226 पदों के लिए इंटरव्यू पर लगाई रोक
पटवारी और लेखपाल के पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल
आरबीआई का निर्णय: संवेदनशील पदों वाले बैंक-कर्मियों को न्यूनतम 10 दिन के अप्रत्याशित अवकाश पर भेजें
इंडियन आर्मी भर्ती 2021 : सिपाही, क्लर्क समेत कई पदों के लिए सेना भर्ती रैली
यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन
Leave a Reply