पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल की 700 से अधिक वैकेंसी

पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल की 700 से अधिक वैकेंसी

प्रेषित समय :09:05:49 AM / Thu, Jul 22nd, 2021

पंजाब पुलिस जल्द ही इनवेस्टिगेशन कैडर में हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 का विज्ञापन जारी करने वाली है. इसके तहत हेड कांस्टेबल के कुल 787 पद भरे जाएंगे. पंजाब पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवा http://punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट होना चाहिए. जबकि आयु 21 से 28 के बीच होनी चाहिए. पंजाब पुलिस की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफकेशन के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 11 से 20 सितंबर 2021 के बीच होनी है.

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट

लिखित परीक्षा का पैटर्न

- परीक्षा दो घंटे की होती है

- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब देने पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे.

- परीक्षा कुल 800 अंकों की होगी.

पेपर वन यानी जनरल अवेयरनेस, क्वन्टिटेटिव एप्टीट्यूड औश्र न्यूमेरिकल स्किल्स, पंजाबी- 400 अंकों का होगा.

पेपर टू यानी लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग, डिजिटल एवं कंप्यूटर अवेयरनेस, इंग्लिश- 400 अंकों का होगा.

हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग

पुरुषों की न्यूनतम लंबाई- पां फीट पांच इंच

महिला अभ्यर्थियों की लंबाई- पांच फीट एक इंच

पुरुषों के लिए दौड़- चार मिनट में 800 मीटर की दौड़

महिलाओं के लिए दौड़- दो मिनट में 400 मीटर की दौड़

पुरुषों के लंबी कूद- 2.75 मीटर, ऊंची कूद- 0.90 मीटर

महिलाओं के लिए ऊंची कूद- 1.80 मीटर, ऊंची कूद-0.75 मीटर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 4438 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती करेगी गहलोत सरकार

वूमेन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर की भर्ती, आवेदन करने की 20 जुलाई अंतिम तारीख

जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

कई मुन्ना भाईयों ने दी दिल्ली पुलिस भर्ती की लिखित-परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में भांडा फूटा

Leave a Reply