जबलपुर/कोटा. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन लोको पायलट का लाइन बॉक्स बंद करने पर आमादा है, जबकि इसका मामला रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है, किंतु स्थानीय रेल प्रशासन बोर्ड के निर्णय का इंतजार किये बिना अपना आदेश लागू करना चाहता है. इस संबंध में आज गुरूवार 22 जुलाई को पश्चिम मध्य रेल प्रशासन में उच्च स्तरीय बैठक में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने इसका पुरजोर ढंग से विरोध करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रशासन लाइन बाक्स बंद करने का मनमाना, इकतरफा निर्णय लेता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे, रेल संचालन भी बंद किया जा सकता है, जिसकी पूरी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी.
दरअसल आज दिनांक 22 जुलाई को लाइन बाक्स बंद करने के उद्देश्य को लेेकर पमरे मुख्यालय प्रशासन ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें अपर महापप्रबंधक शोभन चौधुरी, पीसीओएम राजेश पाठक, पीसीईई श्री गुप्ता, पीसीपीओ श्री अलबेला मौजूद रहे जिन्होंने लाइन बाक्स को बंद करने के पक्ष में तमाम दलीलेें दी, किंतु उक्त दलीलों को पूरे तर्क व दंबगता से दरकिनार करते हुए डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने लाइन बाक्स हटाने का जबर्दस्त विरोध किया एवं लाइन बाक्स की वर्तमान व्यवस्था को जारी रखने की मांग की.
रेलवे बोर्डमें है मामला पेंडिंग तो पमरे क्यों थोपना चाह रहा अपना आदेश
बैठक में यूनियन महामंत्री श्री गालव ने पमरे के अफसरोंं को दो टूक कहाकि जब लाइन बाक्स का मामला रेलवे बोर्ड स्तर पर चल रहा है और वहां पर दोनों फेडरेशन से बातचीत के बाद जो भी निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा, वही निर्णय पमरे में लागू किया जाएगा, तब तक लाइन बाक्स को पमरे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा में हटाने की कतई आवश्यकता नहीं है.
यूनियन की चेतावनी तो होगा उग्र आंदोलन, फिलहाल लाइन बाक्स नहीं हटेगा
बैठक में श्री गालव ने पमरे प्रशासन से स्पष्ट कर दिया है कि यदि रेल प्रशासन ने फिर भी रनिंग स्टाफ के लाइन बाक्स पर गंदी नजर दौड़ाई तो यूनियन गाड़ी संचालन रोकने से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही यूनियन ने कामन लाइन बाक्स चलाने का भी विरोध किया एवं तत्काल बंद करने की मांग की गई. फिलहाल आज की मीटिंग में लाइन बाक्स बंद नहीं करने पर सहमति बनी है. आज की मीटिंग में डबलूसीआरईयू के महामंत्री काम. मुकेश गालव के अलावा जबलपुर मंडल अध्यक्ष कामरेड बीएन शुक्ला, महेंद्र कुर्मी, कामरेड वाईएन पांडे,का. प्रदीप मालविया, का. भूदेव सिंह, कामरेड दीपेश ढाका उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-2032 के ओलंपिक गेम्स ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होंगे, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया ऐलान
प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के 26वें कप्तान बने, फिंच के चोटिल होने पर मिली कमान
भोपाल मंडल के स्टेशन होंगे आवारा श्वानों से मुक्त, रेल प्रशासन बनवा रहा शेल्टर होम
Leave a Reply