मध्य प्रदेश की युवती का रांची में फर्जीवाड़ा, किराये पर घर-गाड़ी और बॉडीगार्ड, गेट पर आईएएस का बोर्ड, ऐसे सामने आया मामला

मध्य प्रदेश की युवती का रांची में फर्जीवाड़ा, किराये पर घर-गाड़ी और बॉडीगार्ड, गेट पर आईएएस का बोर्ड, ऐसे सामने आया मामला

प्रेषित समय :17:51:15 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

रांची. राजधानी रांची में फर्जी आईएएस (स्नड्डद्मद्ग ढ्ढ्रस्) का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवती का नाम मोनिका है, जो एमपी की रहने वाली है. माता- पिता ने यूपीएससी की तैयारी के लिए उसे दिल्ली भेजा था और वह तैयारी भी कर रही थी. लेकिन बगैर मेहनत के आईएसएस बनने की चाहत ने मोनिका को धोखाधड़ी का आरोपी बना दिया.

मोनिका के माता-पिता सरकारी जॉब में हैं. पैसों की घर में कोई दिक्कत नहीं है. बेटी की हर डिमांड को माता-पिता खुशी पूरा करते थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बेटी इस कदर धोखा देगी. मामले में अरगोड़ा थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली कि कोई युवती प्रशिक्षु आईएएस के रूप में अशोक नगर रोड नंबर-1 में रह रही है. तफ्तीश में ये बात सामने आई कि युवती फर्जी आईएएस बनकर रह रही थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल मोनिका ने अशोक नगर इलाके में किराए पर एक मकान लिया था. और घर के दरवाजे पर आईएएस का बोर्ड लगा रखा था. किराए पर गाड़ी और और रेंट पर प्राइवेट बॉडीगार्ड भी उसने रख लिया था. फर्जीवाड़े के इस मामले में मोनिका पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अबतक की जांच में मोनिका द्वारा किसी के साथ कोई फ्रॉड की बात सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से उसने आईएएस बनने का ढोंग रचा वह अपराध की श्रेणी में आता है. जानकारी के अनुसार मोनिका अपने परिवारवालों को ये जताना चाहती थी कि वह आईएएस बन चुकी है. इसी वजह से उसने ये सारी कहानी रची थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का एलर्ट: मध्य प्रदेश के इन 8 जिलों में भारी, 15 जिलों में सामान्य वर्षा होगी

निजी हाथों में जाएगी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी बीना रिफाइनरी

एमएलए रमेश मेंदोला मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष और जबलपुर के दिग्विजय सिंह सचिव बने

मध्य प्रदेश: सागर में विमान हादसा, बाल-बाल बचा ट्रेनी पायलट

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन क्लासेस अनिश्चितकाल के लिए बंद, जिद पर अड़े निजी स्कूल संचालक

फर्जी आदेश बनाकर प्रमोशन पाने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply