जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मेें सैकड़ों रनिंग स्टाफ के लिए रेल प्रशासन अभी तक वाहन स्टेंड की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है, जिससे ड्यूटी पर आने व ड्यूटी से छूट कर अपने घरों को जाने वाले कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कई पत्र रेल प्रशासन को लिख चुकी है, लेकिन रेलवे स्टेसन परिसर स्थित नवनिर्मित लॉबी के बाहर अभी तक वाहन स्टेंड नहीं बन सका. इसी मांग को लेकर आज शुक्रवार 23 जुलाई को डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ ने लॉबी के बाहर प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूनियन ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही वाहन स्टैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि यूनियन ने कई पत्र रनिंग स्टाफ के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नवनिर्मित लॉबी के बाहर वाहन स्टैंड बनाने के संबंध में रेल प्रशासन को लिखे हैं. इस मामले को पीएनएम में भी उठाया गया है. प्रशासन द्वारा इस विषय पर यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान अश्वासन दिया गया था कि प्लेटफार्म नं . 01 के विस्तारीकरण के कार्य के साथ ही रनिंग लॉबी के बाहर कर्मचारियों के उपयोग के लिए वाहन स्टैण्ड बना दिया जायेगा, किंतु उक्त मामले का निराकरण आज तक नहीं हो सका.
वाहन चोरी का का खतरा, पेट्रोल हो रहा चोरी
यूनियन ने रेल प्रशासन को फिर पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि अत्यन्त खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि प्लेटफार्म नं . 01 के विस्तारीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, परन्तु प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप अभी तक वहाँ पर वाहन स्टैण्ड का निर्माण नहीं कराया गया है. जिसके कारण ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों के अपने वाहन पार्क करने मे भारी असुविधा हो रही है. वाहन चोरी जाने का भय बना रहता है तथा प्लेटफार्म नं. 01 के सायकिल स्टैण्ड का ठेकेदार रोज कर्मचारियों के लॉबी के बाहर खड़े वाहनों में चेन बाँध देता है तथा अनाप - शनाप पैसों की वसूली के बाद ही वाहनों की चेन खोलता है तथा कर्मचारियों से अभद्रता करता है. साथ ही पेट्रोल भी चोरी हो रहा है. उक्त परिस्थितियों में स्टाफ के अपने वाहन खड़े करने मे अत्यन्त असुविधा हो रही है . अत: यूनियन प्रशासन से अनुरोध करती है कि जबलपुर मे नव निर्मित रनिंग लॉबी के बाहर तत्काल सुविधाजनक वाहन स्टैण्ड बनवाने का श्रम करें तथा स्टैण्ड ठेकेदार को सख्त हिदायत जारी करें कि वह रेलवे स्टाफ के वाहनों में चेन ना बांधे और पैसे की वसूली व उनसे अभद्रता ना करे . प्रशासन द्वारा उक्त मॉग को शीघ्रता से पूरा ना करने पर यूनियन रेलवे स्टाफ के हितों के लिए आन्दोलन करेगी.
यूनियन ने किया प्रदर्शन
इसी मांग को लेकर आज शुक्रवार की शाम को लॉबी के सामने डबलूसीआरईयू ने प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काम. सुशांत नील शुक्ला, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ मौजूद रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे अब हिल्सा मछली के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा
रेलवे रेजिडेंशियल और कमर्शियल उपयोग के लिए 99 साल की लीज पर देगा प्राइम लोकेशन की जमीन
वाराणसी को मिला तोहफा, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन बना बनारस
गुजरात: अब एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Leave a Reply