Yamaha Motor India ने हाल ही में नई Fascino 125 Hybrid को देश में लॉन्च किया है. स्कूटर के बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये रखी गई है. ऑफर पर डिस्क ब्रेक ट्रिम भी है और इसकी कीमत 76,530 रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं). इस कीमत पर आउटगोइंग मॉडल की तुलना में, नई फैसिनो हाइब्रिड ड्रम ब्रेक वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता है, वहीं डिस्क ब्रेक ट्रिम के लिए अब 1000 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ते हैं.
कंपनी का कहना है कि नया मॉडल जुलाई के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा. स्कूटर की सबसे बड़ी हाईलाइट की अगर बात करें तो नई Yamaha Fascino 125 Hybrid में अतिरिक्त फंक्शनेलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलता है. इसके तहत, SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है, जब एक स्टॉप से सवार गाड़ी को स्टार्ट कर पावर असिस्ट देता है. यह चढ़ाई के दौरान स्टार्ट-आउट के दौरान फायदेमंद होता है.
फीचर्स
नया Fascino 125 FI हाइब्रिड उसी 125 cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 8 hp की पावर और 10.3 Nm का अधिकतम टॉर्क देचा है. इसके साथ, नया मॉडल पिछले मॉडल के 9.7 Nm की तुलना में थोड़ा बेहतर टॉर्क प्रदान करता है. इसके अलावा, स्कूटर को मानक के रूप में एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच मिलता है.
कलर ऑप्शन की बात करें तो डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. दूसरी ओर, ड्रम ब्रेक ट्रिम भी अलग अलग रंगों में उपलब्ध है जिसमें विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक शामिल है.
Yamaha Fascino 125 Hybrid के डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ इनेबल्ड Yamaha Motorcycle Connect X ऐप और ऑल-एलईडी हेडलैंप, DRLs, LED टेल लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सिंपल एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को होगा लॉन्च, देगा 240km की रेंज
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पांस! पहले दिन हुई एक लाख बुकिंग
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी हुआ लॉन्च, 75Km की ड्राइविंग रेंज
20 हजार सस्ते में मिल रहा Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की
सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत
Leave a Reply