TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी हुआ लॉन्च, 75Km की ड्राइविंग रेंज

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी हुआ लॉन्च, 75Km की ड्राइविंग रेंज

प्रेषित समय :08:59:13 AM / Thu, Jul 1st, 2021

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को एक और शहर में लॉन्च किया है। अलग-अलग चरणों में पेश की जा रही इस स्कूटर को अब पुणे में लॉन्च किया गया है। यहां पर इसकी कीमत 1,10,898 (ऑन-रोड) तय की गई है। इस कीमत में FAME II स्कीम और महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल है।

हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (DHI) ने हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्युफैक्चरिंग योजना में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए। विभाग की तरफ से इस दिशा में एक अधिसूचना जारी की गई जिसके तहत, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी अब 15,000 रुपये प्रति kWh होगी जो कि पहले 10,000 रुपये प्रति kWh थी।

अब तक TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल दिल्ली और बेंगलुरु में ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी। बीते मई महीने में कंपनी ने घोषणा की थी, कि इस स्कूटर को जल्द ही देश के अन्य 20 शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में घरेलू बाजार में लॉन्च किया था और इसे चरणबद्ध तरीके से देश भर में लॉन्च किया जाना है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

Leave a Reply