कश्मीर. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में शुक्रवार को दो संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पहला संदिग्ध ड्रोन जम्मू के कालूचक इलाके में और दूसरा कठुआ इलाके में देखा गया. ड्रोन देखे जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को दिन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में पांच किलोग्राम वजन की विस्फोटक सामग्री (आईईडी) ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया और सीमा पार की एक बड़ी आतंकी घटना की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ कानाचक की सीमा पर एक ड्रोन के उड़ने की सूचना के बाद पुलिस की एक क्यूआरटी ने ड्रोन विरोधी रणनीति का इस्तेमाल करते हुए उसे मार गिराया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि देर रात करीब एक बजे एक ड्रोन को बेहद करीब से उड़ते देखा गया जो आईईडी गिराने ही वाला था, लेकिन उसे मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन में लगभग तैयार अवस्था में पांच किलोग्राम आईईडी सामग्री थी, जिसमें विस्फोट से पहले सिर्फ तारों को जोड़ना बाकी था. शुरुआती जांच के मुताबिक ड्रोन छह पहियों वाला हेक्जा-एम-कॉप्टर था और उसमें जीपीएस तथा उड़ान को नियंत्रित करने वाला उपकरण भी लगा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के सौरा इलाके सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर फिर देखे गए 4 संदिग्ध ड्रोन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर हुरैरा समेत तीन आतंकी ढेर
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा
जम्मू-कश्मीर पर सरकार का विशेष ध्यान: हर हफ्ते दौरे पर जाएंगे चार मंत्री
Leave a Reply