हिमाचल: प्रीति जिंटा की शिमला में खरीदी जमीन की होगी जांच

हिमाचल: प्रीति जिंटा की शिमला में खरीदी जमीन की होगी जांच

प्रेषित समय :07:52:05 AM / Sun, Jul 25th, 2021

शिमला. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से जुड़े जमीन के मामले में जिला प्रशासन को फिर से शिकायत मिली है. इस मामले में प्रशासन पुराने आदेशों को जांचेगा कि कहीं कोई कमी तो नहीं रही है. इसका आकलन किया जा रहा है. 2014 में पहले भी इस मामले की जांच हो चुकी है. उस समय कंपनी की कोई गलती नहीं पाई गई थी. तत्कालीन उपायुक्त के कोर्ट ने इस मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था. अब फिर से शिकायत आई है. इसकी तफ्तीश ही कर रहे हैं  यदि इसमें कुछ लगता है तो ही दोबारा से कार्रवाई के लिए सरकार से मंजूरी ली जानी है. इसके बाद ही आगे कुछ किया जा सकेगा.

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि नालदेहरा  में 1998 में एक गोल्फलिंक नाम की कंपनी ने धारा 118 के तहत मंजूरी लेकर जमीन खरीदी थी. कंपनी को नियमों के तहत एक साल में भूमि का पंजीकरण व दो साल में काम शुरू करना था. लेकिन कंपनी ने इस बीच कोई कार्य शुरु नहीं किया. कंपनी की ओर से इन नियमों की अवहेलना करने का शिकायत 2012 में आई. जून 2012 में केस दर्ज कर जांच शुरू की. 2014 में कंपनी के पक्ष में फैसला लिया. इसमें किसी तरह के नियमों  की अवहेलना नहीं पाई गई. चंडीगढ़ की कंपनी ने इसी बीच ये जमीन प्रीति जिंटा व उनकी माता की कंपनी को बेची थी. जिसके चलते यह विवाद नियमों के तहत सही पाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल में बकरीद पर आज सरकारी बसों में मुस्लिम महिलाओं के लिए फ्री यात्रा

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी और हिमाचल के लिए अलर्ट जारी

हिमाचल के बोह में लैंडस्लाइड, 10 लोगों की मौत की आशंका, 2 शव मिले

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, कई वाहन बहे, राज्य में उफान पर नदियां

कश्मीर के गांदरबल और हिमाचल के धर्मशाला में फटा बादल, हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन

Leave a Reply