देश में लगातार सामने आ रहे बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले, 24 घंटे में 535 लोगों की मौत

देश में लगातार सामने आ रहे बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले, 24 घंटे में 535 लोगों की मौत

प्रेषित समय :10:28:11 AM / Sun, Jul 25th, 2021

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 742 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या तीन करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गई है. वहीं कल 535 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 4 लाख 20 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कल 39 हजार 972 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या तीन करोड़ 5 लाख 43 हजार 138 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 8 हजार 212 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक वैक्सीन की करीब 46 लाख डोज़ दे दी गई हैं. कल वैक्सीन की 45 लाख 74 हजार 298 खुराकें दी गईं. जिसके बाद देश में अब तक वैक्सीन की 43 करोड़ 26 लाख 5 हजार 567 डोज़ दी जा चुकी हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 18 हजार 756 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 45 करोड़ 62 लाख 89 हजार 567 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के बीच अमेरिका में आई नई मुसीबत, लाइलाज Candida Auris के मामलों ने डराया

नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश में फिर सामने आये लगभग 40 हजार नये केस

कोरोना महामारी के बीच तनाव और चिंता के मुद्दों से निपटने के 5 टिप्स

टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट

दो दिन बाद 40 हजार के नीचे आया नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 483 की मौत

ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा, दोबारा लॉकडाउन लगाने की सलाह

Leave a Reply