पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस बार भी कांवड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी, इस आशय की जानकारी आज पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में कांवड़ यात्रा समितियों के पदाधिकारियों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अवगत कराया है.
बैठक में उपस्थित संस्कार कांवड़ यात्रा के पदाधिकारियों को शासन की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनैतिक, मनोरंजन, मेले आदि जिसमें जनसमूह एकत्रित होता है प्रतिबंधित किया गया है, अत: गाइड लाइन के अनुसार कांवड़ यात्रा भी नहीं निकाली जा सके गी, किसी भी कांवड़ यात्रा पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. बैठक में एसडीएम हर्ष दीक्षित, एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल खांडेल, संस्कार कांवड़ यात्रा के शिव यादव, विशाल तिवारी, भारत सिंह यादव, पंडित लक्ष्मी नारायण शुक्ल, राजेंद्र मिश्रा, दीपक शर्मा, शिव प्रजापति, संदीप वर्मा, कमलेश सिंह, रवींद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र नामदेव, विजय यादव, सीएसपी एमपी प्रजापति, डीएसपी क्राइम अशोक तिवारी, थाना प्रभारी रांझी आरके मालवीय एवं खमरिया थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पांडे उपस्थित थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में डेंगू संदिग्ध महिला की मौत..!
जबलपुर में थाना के पीछे चल रहा था क्रिकेट का सट्टा, क्राइम ब्रांच की दबिश से खुलासा
Leave a Reply