जबलपुर का परियट रपटा पुल ओवर फ्लो, फिर भी निकल रहे लोग, हो सकता है बड़ा हादसा

जबलपुर का परियट रपटा पुल ओवर फ्लो, फिर भी निकल रहे लोग, हो सकता है बड़ा हादसा

प्रेषित समय :21:08:41 PM / Wed, Jul 28th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर को रांझी व खमरिया से जोडऩे वाला परियट का रपटा पुल बारिश के चलते ओवर फ्लो हो गया है, रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है, इसके बाद भी लोग जोखिम उठाकर पुल पार कर रहे है जिससे किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है.  गौरतलब है कि यहां पर पूर्व में हादसे हो चुके है, फिर भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. 

बताया जाता है कि बारिश के चलते जबलपुर में अधिकतर नाले-नदियां उफान पर है, जगह जगह लोगों को सतर्कता बरतने के लिए बोर्ड लगाए गए है, इसके बाद भी लोग जोखिम उठा रहे है, आज पनागर से खमरिया व रांझी को जोडऩे वाले रपटा पुल भी ओवर फ्लो हो गया, पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, रपटा के ऊपर से पानी बहने के बाद भी आसपास के लोगों ने इसे नजर अंदाज किया और निकलते रहे, जिसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि यह शार्टकट रास्ता है, पनागर से खमरिया के बीच बड़ी संख्या में लोगों इसी रास्ते से आते जाते है, आज अचानक परियट नदी का जलस्तर बढऩे के बाद रपटा पुल डूब गया, गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त माह में एक युवक बाईक सहित पुल से बह गया था, इसके बाद दो व्यापारी भी पुल से बह गए थे.  हादसे होने के बाद भी आसपास गांव के लोग अभी भी जोखिम उठा रहे है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 50 हजार रुपए के लेनदेन पर उपजे विवाद पर शिक्षक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार..!

आईएमडी की चेतावनी, एमपी के जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर संभाग में तेज बौछारें पडऩे के आसार

जबलपुर में शिक्षक की हत्या कर लाश को बोरे में भरकर जंगल में फेंका

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के गोदाम पर पुलिस का छापा, बस, ट्रक, क्रेन कबाड़ में मिले, देखे वीडियो

जबलपुर दयोदय तीर्थ में विराजमान आचार्य विद्यासागर महाराज ने पुन: निर्जला उपवास रखा

जबलपुर में रिश्वतखोर एसडीओ के घर पर ईओडब्ल्यू की दबिश, जमीनों की रजिस्ट्रियां, लाखों रुपए के जेवर

Leave a Reply