नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर एहतियाती कदम उठाते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों को फिलहाल जारी रखने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले से जारी अनुपालन को सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है. मंत्रालय की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार, कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देश पहले की तरह जारी रहेंगे.
इसके पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जुलाई महीने के अंत तक देश के करीब 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका की खुराक लगा दी जाएगी.
बता दें कि भारत में बुधवार को कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए, जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इलाजरत मरीजों की संख्या में 1,336 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 3,99,436 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है.
आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के लिए 17,39,857 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक कुल 46,09,00,978 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को संक्रमण दर 1.73 फीसदी थी, जो बढ़कर 2.51 फीसदी हो गई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 फीसदी है.
इसके साथ ही, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 44.16 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में की मुलाकात
दिल्ली–एनसीआर में जोरदार बारिश, मानसून में दूसरी बार ऑरेंज अलर्ट जारी
Leave a Reply