Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मुख्य ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीदा जा सकता है. कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट-रेट मॉनिटर, लंबी बैटरी लाइफ और 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का राउंड शेप TFT टच डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 512MB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इतनी स्टोरेज में इस वॉच में 300 तक गाने सेव किए जा सकते हैं. यूजर की हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में 24x7 रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर के साथ रनिंग, वॉकिंग और हाइकिंग जैसे 10 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
इस वॉच में कंपनी 100 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर कर रही है. खास बात है कि यूजर चाहें तो इस वॉच के साथ मिलने वाले ऐप की मदद से अपनी पसंद के वॉच फेस भी क्रिएट कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए वॉच में कंपनी ब्लूटूथ 5.1 ऑफर कर रही है.
वॉच में 240mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर सात दिन तक का बैकअप देती है. स्मार्टवॉच में दी गई इस बैटरी को फुल चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है. वॉच की बॉडी ऐल्युमिनियम और पॉलिकार्बोनेट की बनी है और यह IP68 रेटिंग के साथ आती है. इस रेटिंग का मतलब हुआ कि यह वॉच कुछ हद तक पानी और धूल-मिट्टी को झेल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Lenovo Tab P11 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आ रही हैं Maruti की ये दो CNG कारें, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज
YouTube ने लॉन्च किया सुपर थैंक्स फीचर, वीडियो से कर सकेंगे कमाई
कॉलिंग फीचर के साथ आती है ये पावरफुल Smartwatch
Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स
Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर
Leave a Reply