वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नया सुपर थैंक्स फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को टिप दे सकते हैं. इससे वीडियो क्रिएटर्स को पैसा कमाने में मदद मिलेगी.
एक बयान के मुताबिक यूट्यूब वीडियो देखने वाले प्रशंसक अब अपना आभार व्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए 'सुपर थैंक्स' खरीद सकते हैं. बयान में कहा गया, ''वे अतिरिक्त बोनस के रूप में एक एनिमेटेड जीआईएफ देखेंगे और अपनी खरीद को दर्शाने के लिए एक अलग, रंगीन टिप्पणी का विकल्प पा सकेंगे, जिसका क्रियेटर आसानी से जवाब दे सकते हैं. सुपर थैंक्स इस समय दो अमेरिकी डॉलर और 50 अमेरिकी डॉलर (या इसके बराबर स्थानीय मुद्रा) में उपलब्ध हैं.''
इस फीचर बीटा टेस्टिंग के चरण में था और अब यह हजारों क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा. यूट्यूब ने कहा, ''यह सुविधा 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल उपकरणों (एंड्रायड और आईओएस) पर रचनाकारों और दर्शकों के लिए उपलब्ध है. निर्माता कुछ निर्देशों का पालन करके यह पता लगा सकते हैं कि उनके पास इसके लिए प्रारंभिक पहुंच है या नहीं. यदि उनके पास फिलहाल पहुंच नहीं है, तो डरने की बात नहीं है, हम इस साल के अंत में यूट्यूब साझेदारी कार्यक्रम के तहत सभी योग्य रचनाकारों के लिए उपलब्धता का विस्तार करेंगे.''
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने कहा, ''यूट्यूब में हम हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिससे निर्माता अपनी आय में विविधता ला सकें. इसलिए मैं भुगतान पर आधारित सुपर थैंक्स की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. यह नई सुविधा क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक और तरीका देती है, और दर्शकों के साथ उनका संबंध भी मजबूत होता है.''
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G
Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
Nothing Ear 1 TWS इयरबड भारत में 27 जुलाई को होंगे लॉन्च
Microsoft ने लॉन्च किया विंडोज 365, किसी भी डिवाइस पर चलेगा Windows OS
Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर
सस्ते Laptop खरीदने का शानदार मौका, Asus ने भारत में लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप
Leave a Reply