केरल में फिर सामने आये 22 हजार नये मामले, लागू किया गया दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन

केरल में फिर सामने आये 22 हजार नये मामले, लागू किया गया दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन

प्रेषित समय :19:58:07 PM / Thu, Jul 29th, 2021

नई दिल्ली. केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शाम के करीब छह बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22064 नए मामले आए हैं और 128 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1,54,820 मरीजों का इलाज चल रहा है और 16,585 की मौत हुई है.

बता दें कि केरल में बुधवार को कोरोना के 22,056 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 131 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं राज्य में सोमवार को 11,586 और मंगलवार को 22,129 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.

देश में केरल एक ऐसा राज्य है जहां इस समय सबसे अधिक नए केस आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य में टीम भेजने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “ केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है. केरल में कोविड के मामले अब भी बहुत ज्यादा सामने आने के कारण टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के जारी प्रयासों में मदद करेगी.

मंत्रालय के बयान में बताया गया कि टीम राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करीब से काम करेगी, जमीनी स्थिति का जायजा लेगी और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी जन स्वास्थ्य हस्तक्षेपों की अनुशंसा करेगी. वहीं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल में चर्च का ऐलान- 5 से अधिक बच्चों वाले ईसाई परिवार को देंगे आर्थिक सहायता

देश में घट रहा कोरोना: केरल और पूर्वोतर को छोड़कर संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट

अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा- दुबई, लंदन और केरल से होती थी फंडिंग

केरल के पशु चिकित्सक का अविष्कार : चिकन वेस्ट से बनाया बायोडीजल, 7 साल बाद मिला पेटेंट

महाराष्ट्र, केरल समेत इन 11 राज्यों से यूपी आने वालों पर नए नियम लागू

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,818 नए केस, 122 मौतें

Leave a Reply