चट्टानें गिरने से उत्तरकाशी का गंगोत्री हाईवे बंद, मसूरी-देहरादून रोड भी हुई जाम

चट्टानें गिरने से उत्तरकाशी का गंगोत्री हाईवे बंद, मसूरी-देहरादून रोड भी हुई जाम

प्रेषित समय :15:03:04 PM / Thu, Jul 29th, 2021

उत्तरकाशी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई हैं, लेकिन उत्तरकाशी से बड़ी खबर यह है कि चट्टानें सड़क पर गिर जाने के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे ठप हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के रेस्क्यू और हाईवे को फिर से चालू करने की कवायद जारी है, लेकिन फिलहाल ट्रैफिक और कई लोग फंसे हुए हैं. गुरुवार को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में खास तौर पर बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका था. वहीं राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश से खास सड़कें बंद होने की खबरें हैं.

हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में भूस्खलन के हादसे लगातार हो रहे हैं. भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी का गंगोत्री हाईवे अस्थायी तौर पर बंद हो गया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, हम स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. BRO द्वारा सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर राजमार्ग को सुचारू किया जा रहा है. बता दें कि राज्य में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं और लोगों को मौसम के प्रति लगातार सचेत किया जा रहा है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उससे सटे मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में भारी बारिश का दौर जारी है. खबरों की मानें तो दोनों जगहों पर 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, देहरादून में शिव मंदिर और गलोगी पावर स्टेशन के पास बुधवार को भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं, जिसके चलते मसूरी की रोड ठप हो गई. यही नहीं, मसूरी और टिहरी के मार्ग पर भी अंदाखेत के पास भूस्खलन होने से कुछ समय के लिए यह रास्ता भी अवरुद्ध रहा. गौरतलब है कि मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल भी जलस्तर बढ़ने से विकराल हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में डेढ़ साल की बच्ची को उठा कर ले जाने वाले आदमखोर तेंदुए को शूटरों ने किया ढेर

उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: स्कूल खुलेंगे 1 अगस्त से, मानसून सत्र 23 से, PSC के छात्रों को तोहफा

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पॉलिटिक्स, आप के बाद अब कांग्रेस ने किया ये ऐलान

उत्तराखंड : कांवड़ियों को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए बढ़ाई गई चौकसी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई

मानसून ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

Leave a Reply