इस्लामाबाद. अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. हालात बद से बदतर हो रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार ठहराया है. इमरान खान ने कहा, ‘अमेरिका ने तालिबान को ठीक से हैंडल नहीं किया. तालिबान आम नागरिक हैं, वो कोई मिलिट्री ड्रेस में नहीं हैं. अमेरिका ये समझ नहीं पाया. यूएस ने वहां सब गड़बड़ कर दिया.’
अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये बातें कही. इस इंटरव्यू का प्रसारण पाकिस्तान में मंगलवार रात को किया गया. इमरान खान ने कहा, ‘अफगानिस्तान की समस्या का हल सेना के जरिए नहीं निकाला जा सकता है. मैं शुरू से ही यह कहता आया हूं, लेकिन मेरी बात कभी नहीं सुनी गई. उल्टा मुझे तालिबान खान और अमेरिका विरोधी कहकर संबोधित किया गया.’
अमेरिका से हुई ये गलतियां
इमरान खान ने कहा, ‘अमेरिका ने जब इस बात को समझा कि अफगानिस्तान की समस्या का सैन्य हल नहीं निकाला जा सकता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. एक समय अफगानिस्तान में अमेरिका के 10 हजार से ज्यादा सैनिक थे. सही मायनों में ये ही वह वक्त था, जब अमेरिका को तालिबान से समझौता करना चाहिए था.’ पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ‘राजनीतिक समझौता ही अफगानिस्तान के भविष्य के लिए बेहतर है. यही एकमात्र रास्ता भी है. सच यह है कि अब तालिबान अफगानिस्तान की सरकार में शामिल रहेगा’.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तालिबानियों ने उड़ाई बिजली सप्लाई की लाइनें, अफगानिस्तान की राजधानी में ब्लैक आऊट
अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में सैन्यबलों ने 81 तालिबानियों आतंकवादियों को मार गिराया
अमेरिका ने अफगानिस्तान में की एयर स्ट्राइक, तालिबान के ठिकानों को किया तबाह
तालिबान ने अफगानिस्तान की 90 फीसदी सीमाओं पर किया नियंत्रण
अफगानिस्तान: काबुल में बकरीद की नमाज के दौरान राष्ट्रपति भवन के पास दागे गए रॉकेट
यूएसए समेत कई देशों की तालिबान को चेतावनी, नहीं करने देंगे अफगानिस्तान पर कब्जा
Leave a Reply