काबुल. तालिबान ने अफगानिस्तान की 90 फीसदी सीमाओं पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को तालिबान के प्रवक्ता ने दी है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है, ‘अफगानिस्तान की तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईरान से लगने वाली सीमा, यानी 90 फीसदी सीमा पर अब हमारा नियंत्रण है.’ इस कट्टरपंथी संगठन ने विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच देश में हमले तेज कर दिए हैं और अब आम नागिरिकों को भी निशाने पर ले रहा है.
तालिबान के लड़ाके अफगानिस्तान में अपना नियंत्रण बढ़ाते जा रहे हैं, यह बड़े शहरों और बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा कर रहे हैं. इनका देश के आधे हिस्से पर कब्जा हो गया है, जिसमें करीब 400 जिले आते हैं. मुजाहिद ने आरआईए से कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को बर्दाश्त नहीं करेगा. उसने कहा, ‘हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम आईएसआईएस को देश में अपने नियंत्रण वाले इलाकों में सक्रिय होने की इजाजत नहीं देंगे.’
तालिबानी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘मध्य एशिया या चीन से देश में कोई उग्रवादी नहीं आया है.’ मुजाहिद ने कहा कि एक बार अमेरिका और नाटो के सभी सैनिकों की वापसी हो जाए, फिर वह किसी भी विदेशी सैनिक को बर्दाश्त नहीं करेगा. जिसमें तुर्की भी शामिल है. जो काबुल हवाई अड्डे का संचालन करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने तुर्की की स्थिति को पहले ही खारिज कर दिया है और कहा है कि अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से जाने के बाद हम किसी भी बहाने से विदेशी सैनिकों को देश में नहीं रहने देंगे.’
अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पूर्व सोवियत देश तजाकिस्तान ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर सैन्य निरीक्षण किया है. ऐसा इस देश के 30 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. तालिबान बीते कुछ हफ्तों से अधिक आक्रामक हो गया है. आज पाकिस्तान के लगने वाले स्पिन बोल्डक इलाके में आम नागरिकों के घरों पर हमले किए गए. जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले खबर आई कि तालिबान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. वहीं करीब दो दिन पहले राष्ट्रपति निवास के पास उस वक्त रॉकेट हमले किए गए, जब राष्ट्रपति अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईद की नमाज अदा कर रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान में भारत निर्मित संपत्तियों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी और तालिबान आतंकियों को निर्देश
तालिबान के बढ़ते कदम से अमेरिका बदल सकता है अफगानिस्तान से फौज वापसी का इरादा
वॉर जोन में बताकर आएं पत्रकार...फोटो जर्नलिस्ट की हत्या से तालिबान का इनकार
तालिबान ने मांगी लड़कियों और कम उम्र की विधवाओं की सूची, लड़ाकों से शादी कराएगा
अफगानिस्तान: भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, तालिबान युद्ध को कर रहे थे कवर
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान पर हमला किया तो करेगा जवाबी कार्रवाई
Leave a Reply