तालिबान अब अफगानिस्तान में वसूलने लगा टैक्स, आवाजाही पर देना पड़ा रहा चार्ज

तालिबान अब अफगानिस्तान में वसूलने लगा टैक्स, आवाजाही पर देना पड़ा रहा चार्ज

प्रेषित समय :08:09:24 AM / Thu, Jul 29th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान के कई हिस्सों को अपने कब्जे में लेने के बाद तालिबान अब लोगों से टैक्स वसूलने लगा है. स्पिन बोल्डक पर कब्जा करने वाले तालिबान ने मंगलवार को नया टैक्स लगाया. तालिबान के लड़ाकों ने टोल प्लाजा जैसी चौकियां बना ली हैं और आने-जाने वाले लोगों से टैक्स ले रही है.

ये ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने दो से अधिक सप्ताह के निलंबन के बाद व्यापार गतिविधियों के लिए अपनी सीमा को फिर से खोल दिया.

अफगान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष इमरान खान कक्कड़ ने पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन से बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान में आने या पाकिस्तान जाने वाले विभिन्न सामानों के टैक्सों का उल्लेख करते हुए 20 पन्ने का एक टैक्स दस्तावेज जारी किया है.

इसमें कहा गया है किस तरह तालिबान अधिकारियों को टैक्स मिल रहा है, जिसे उन्होंने खुद हर आयात और निर्यात वस्तु पर तय किया है.

90 फीसदी इलाके पर कब्‍जा करने का दावा करने वाले तालिबान का खूनी खेल जारी है. इससे पहले तालिबान आतंकियों ने गजनी में 43 लोगों की हत्‍या कर दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन पहुंचे तालिबानी नेता, चीनी विदेश मंत्री ने मुलाक़ात में रखी ये शर्त

अमेरिका ने तालिबान को चेताया, सिर्फ सेना हटा रहे हैं, संबंध सुधारने के लिए काम जारी रहेगा

अफगान के इस शहर पर तालिबान का हमला नाकाम, 28 आतंकवादी मारे गए

तालिबान ने बॉर्डर पोस्ट से खदेड़ा, अफगान सेना के 46 जवानों ने पाकिस्तान में ली शरण

अफगान बलों को बड़ी सफलता, बाख प्रांत के अहम जिले को तालिबान से छुड़ाया

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में सैन्यबलों ने 81 तालिबानियों आतंकवादियों को मार गिराया

तालिबान की क्रूरता: गाड़ी से बाहर खींचा…फिर बीच सड़क किया सिर कलम

Leave a Reply