बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी

बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी

प्रेषित समय :16:49:10 PM / Thu, Jul 29th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 29 जुलाई 2021 को सोने के भाव में कई दिन की गिरावट के बाद अच्छी बढ़त देखने को मिली. इससे सोना 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में आज 1200 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इससे चांदी 66 हजार रुपये प्रति किग्रा के पार निकल गई.

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 64,994 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना-चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 382 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. इससे कीमती पीली धातु 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव आज 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,817 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

चांदी की कीमत में आज ताबड़तोड़ तेजी दिखाई दी. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के दाम 1,280 रुपये की तेजी के साथ 66,274 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के दाम में आज उछाल दर्ज किया गया और ये 25.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मछली भात खाने से पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, रात में खाकर सोने के बाद बिगडऩे लगी थी तबीयत

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 662 रुपये का उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 195 रुपये महंगा हुआ सोना

सोने के दाम में आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

रिश्वतखोर NRHM इंजीनियर के घर लोकायुक्त की रेड, सोने की ईंट समेत मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी

Leave a Reply