नई दिल्ली. सीबीएसई ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में 99.37 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं इस बार 99.67 फीसदी छात्राएं व 99.13 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं. सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी परिणाम देखें जा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. सीबीएसई ने आज यानी 30 जुलाई को 12वीं ने नताजे घोषित कर दिए. अब 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाना. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें परीक्षा रद्द होने के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. इस बार 12वीं में 99.37 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं.
सीबीएसई ने 12वीं की रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए 30:30:40 का फार्मूला जारी किया था. जारी फार्मूले के अनुसार 10 के परिणामों के 30 फीसदी, कक्षा 11 के नंबरों के 30 फीसदी और 12 वीं इंटरनल एग्जाम के 40 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली नगर निगम को सड़कों से वाहन जब्त करने का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
दिल्ली में अगले 5 साल नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें, दिल्ली सरकार के मंत्री ने किया ऐलान
पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में की मुलाकात
दिल्ली–एनसीआर में जोरदार बारिश, मानसून में दूसरी बार ऑरेंज अलर्ट जारी
Leave a Reply