इनकम टैक्स डिपार्ट्मेंट ने पान मसाला ग्रुप के 31 ठिकानों पर की छापेमारी, 400 करोड़ के काले कारोबार का खुलासा

इनकम टैक्स डिपार्ट्मेंट ने पान मसाला ग्रुप के 31 ठिकानों पर की छापेमारी, 400 करोड़ के काले कारोबार का खुलासा

प्रेषित समय :19:23:49 PM / Fri, Jul 30th, 2021

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर भारत में स्थित पान मसाला बनाने वाले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद 400 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन का पता लगाया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सीबीडीटी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को समूह के कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और कोलकाता में स्थित कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी की. पान मसाला बनाने वाला यह ग्रुप रियल स्टेट का भी कारोबार करता है. छापेमारी में ग्रुप के 400 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन के बारे में पता चला है. इस बयान में ग्रुप की पहचान नहीं बताई गई है.

रियल स्टेट कारोबार के जरिए भी बहुत अधिक मुनाफा

बयान के मुताबिक, ग्रुप को पान मसाला की बेहिसाब बिक्री और रियल स्टेट कारोबार के जरिए बहुत अधिक मुनाफा हो रहा था. ग्रुप ने मुनाफे की इस कमाई को फर्जी कंपनियों के जरिए दोबारा अपने कारोबार में लगा दिया.

115 फर्जी कंपनियों और इनके 24 फर्जी अकाउंट्स का खुलासा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी के दौरान 52 लाख रुपये कैश और सात किलोग्राम सोना भी बरामद किया. आरोपी ग्रुप ने फर्जी कंपनियों के जरिए देश भर में अपना कारोबार फैला रखा था. इन फर्जी कंपनियों के जरिए ग्रुप ने केवल तीन साल के भीतर बैंकों से करीब 226 करोड़ रुपये का लोन लेकर रियल स्टेट के कारोबार में लगा दिया. जांच में ग्रुप की ऐसी 115 फर्जी कंपनियों और इनके 24 फर्जी खातों के बारे में भी पता चला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने बंगाल, ओडिशा और यूपी सहित 15 जगहों पर छापेमारी की

CBI की बड़ी कार्रवाई: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में यूपी, राजस्थान और बंगाल के 40 ठिकानों पर छापेमारी

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला: जबलपुर में अब मोखा के बेटे हरकरण की तलाश में एसआईटी, जगह जगह छापेमारी

बंगाल में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही: ममता सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के घर की छापेमारी

CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर दर्ज की FIR, 10 से अधिक जगहों पर छापेमारी

राहुल गांधी ने कहा- चुनावी हार तय देखकर विरोधियों के यहां छापेमारी करवाना बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार

Leave a Reply