शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 66 अंकों की गिरावट, 15763 पर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 66 अंकों की गिरावट, 15763 पर बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:43:15 PM / Fri, Jul 30th, 2021

मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज सपाट बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.23 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52586.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.40 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 15763.05 के स्तर पर बंद हुआ.

दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई और श्री सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो तो शुक्रवार को प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, बैंक और मेटल, गिरावट पर बंद हुए. वहीं फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, बैंक और रियल्टी बढ़त पर बंद हुए.

बता दें कि एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 209.36 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 52653.07 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 69.10 अंक यानी 0.44 फीसदी तेजी के साथ 15778.50 के स्तर पर बंद हुआ था.

मैरिको का पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.9 फीसदी गिरा

देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने अपने 30 जून 2021 को समाप्त अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. जिसके मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.9 फीसदी गिरकर 365 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 388 करोड़ रुपये पर रहा था. पहली तिमाही में कंपनी की आय 31.2 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 1,925 करोड़ रुपये रही थी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 273 अंक की गिरावट के साथ 52,578 पर सेंसेक्स, 78 पॉइंट फिसलकर 15,746 पर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: मुनाफावसूली का दिखा असर, सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में आई 123 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार

दूसरे दिन भी लुढ़का शेयर मार्केट : सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 586 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

Leave a Reply