भारत-चीन के बीच आज होगी 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत

भारत-चीन के बीच आज होगी 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत

प्रेषित समय :08:24:16 AM / Sat, Jul 31st, 2021

नई दिल्ली.  पिछले करीब 14 महीने से LAC पर शांति बनाए रखने के लिए चीन और भारत के सैन्य कमांडर्स के बीच लगातार कई दौर की बातचीत हो चुकी है. आज सैन्य कमांडर स्तर की 12वें दौर की बातचीत होनी है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के कोर कमांडर-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीनी पक्ष मोल्दो में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. दोनों पक्षों के बीच सैन्य वार्ता का पिछला दौर 9 अप्रैल को हुआ था. एक अधिकारी ने कहा कि हम हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में डिसइंगेजमेंट को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

भारतीय सेना और पीएलए ने पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल 6 जून से कोर कमांडर-रैंक के अधिकारियों के बीच 11 दौर की बातचीत की है. दोनों पक्षों के बीच डिसइंगेजमेंट को लेकर समझौते को अमल में लाने में एक हद तक ही सफलता मिली है. सैन्य वार्ता का महत्वपूर्ण परिणाम नौवें दौर की बातचीत के बाद फरवरी में सामने आया, जब पैंगोंग त्सो सेक्टर में फ्रंट लाइन सैनिकों की वापसी रही. 12वें दौर की बातचीत का फोकस हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और डेपसांग में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को बढ़ावा देना है. दोनों सेनाओं के पास लद्दाख थिएटर में 50,000 से 60,000 सैनिक हैं. पैंगोंग त्सो सेक्टर में डिसइंगेजमेंट के बाद भी सैनिकों की तैनाती कम नहीं हुई है.

डेप्थ एरिया में चीन के सैनिक

28 मई को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि उनके सैनिक हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि चीन ने डैप्थ इलाकों में सैनिकों और टैंकों की तैनाती करना जारी रखा है, जहां से उन्हें आगे के क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है. नरवणे ने पैंगोंग त्सो के मामले का हवाला देते हुए कहा कि हर दौर की बातचीत के बाद परिणामों की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि वहां 9 दौर की बातचीत के बाद डिसइंगेजमेंट हो सका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए वामदलों के नेता, बीजेपी ने जताई आपत्ति

चीन को सबक सिखाने के लिए पूर्वी मोर्चे पर भारत ने तैनात किए राफेल लड़ाकू विमान

चीन पहुंचे तालिबानी नेता, चीनी विदेश मंत्री ने मुलाक़ात में रखी ये शर्त

चीनी की जगह खाएं देसी खांड, सेहत को होंगे कई फायदे

इंदौर-हावड़ा ट्रैन के पार्सल कोच से 60 लाख के 10 क्विंटल बाल चोरी, चीन निर्यात होना था

Leave a Reply