इन पांच देशों में बिना वैक्सीनेशन लगवाए घूम सकते हैं भारतीय यात्री

इन पांच देशों में बिना वैक्सीनेशन लगवाए घूम सकते हैं भारतीय यात्री

प्रेषित समय :10:40:12 AM / Sat, Jul 31st, 2021

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद कई देशों ने बिना वैक्सीनेशन कराए यात्रियों की अपने यहां एंट्री बंद कर दी है इसलिए विदेश घूमने या फिर किसी दूसरे काम से जाने वाले लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं.  आप भी अगर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाई है, तो आप ऐसे देश घूम सकते हैं जहां जाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य शर्त नहीं है लेकिन इन देशों में कोरोना वायरस की नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्टिंग रिपोर्ट ले जाना जरूरी है. 

मालदीव

मालदीव ने 15 जुलाई से भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.  लेकिन मालदीव के लिए उड़ान भरे से पहले COVID-19 PCR नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना बहुत जरूरी है. 

सर्बिया

भारत से सर्बिया की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाने की शर्त है, जो उड़ान भरने से 48 घंटे पहले की हो लेकिन सर्बिया की फ्लाइट टिकट बहुत मुश्किल से मिल पा रही है इसलिए कोई भी प्लानिंग करने से पहले एक बार टिकट बुकिंग स्टेट्स जरूर चेक कर लें. 

रूस

भारतीय यात्रियों के लिए रूस जाने के नियमों में बदलाव किया गया है.  यहां जाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य तो नहीं है लेकिन यात्रियों को एंट्री के लिए कुछ COVID-संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.  साथ ही सरकार द्वारा अनिवार्य पर्यटन एजेंसी से ट्रेवलिंग अप्रूवल भी जरूरी है.  यात्री को एक पर्यटक वीजा के लिए भी आवेदन करना होगा, जो सिंगल एंट्री या डबल एंट्री के लिए 30 दिनों तक वैध होगा.  इसके साथ ही नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट भी देनी होगी, जो आगमन से 72 घंटे के भीतर की हो.  वहीं, रूस पहुंचकर स्पॉट टेस्ट से भी गुजरना होगा, वहीं टेस्टिंग के बाद अगर कोरोना के एक भी दिखाई देते हैं, तो उन यात्रियों को COVID परीक्षण सुविधा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दसवीं फेल छात्रों को शख्स का तोहफा, फ्री में हिल स्टेशन घूमने का मौका

घूमने के लिए ये जगह हैं बजट फ्रेंडली, बना सकते हैं घूमने का प्लान

दिल्ली के बेहद ही पास है खूबसूरत मोरनी हिल्स, आज ही बनाएं घूमने का प्लान

विस्टाडोम के साथ पहली बार रवाना हुई डेक्कन एक्सप्रेस, 180 डिग्री तक घूम सकती हैं कुर्सियां

घूमने के शौकीन हैं तो बारिश के मौसम में जरूर करें इन जगहों की सैर

Leave a Reply