जवज्जान. अफगान सैनिकों ने शुक्रवार को तालिबान पर बड़ी कार्रवाई की है. अफगानिस्तान के उत्तरी जवज्जान प्रांत में सैनिकों द्वारा किए गए हवाई हमले में तालिबान के 21 आतंकी ढेर हो गए. यह जानकारी उत्तरी क्षेत्र में सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने शनिवार को दी.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में मुर्गब, हसंताबिन, आत्मा और आसपास के गांवों में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही जवज्जान प्रांत के पड़ोसी प्रांत सारी पुल को जोड़ने वाली सड़क पर हमला किया गया, जिसमें 21 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.
बता दें कि अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष तेज हो गया है. अफगान सुरक्षा बलों ने कई प्रांतों में आतंकियों को निशाना बनाया. बीते एक दो दिन में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया और करीब 90 को घायल कर दिया. ताया गया कि हेरात प्रांत में सुरक्षा बलों के अभियान में 52 तालिबान आतंकी मारे गए और 47 घायल हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तालिबान ने दानिश सिद्दीकी को जिंदा पकड़ा और फिर कर दी हत्या, अमेरिकी मैगजीन में दावा
US ने अफगानिस्तान में सब गड़बड़ कर दिया, तालिबान आम नागरिक : इमरान खान
तालिबान अब अफगानिस्तान में वसूलने लगा टैक्स, आवाजाही पर देना पड़ा रहा चार्ज
तालिबानियों ने उड़ाई बिजली सप्लाई की लाइनें, अफगानिस्तान की राजधानी में ब्लैक आऊट
चीन पहुंचे तालिबानी नेता, चीनी विदेश मंत्री ने मुलाक़ात में रखी ये शर्त
अमेरिका ने तालिबान को चेताया, सिर्फ सेना हटा रहे हैं, संबंध सुधारने के लिए काम जारी रहेगा
Leave a Reply