पटना. बिहार के मंत्री और बीजेपी के वरीय नेता सम्राट चौधरी ने बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन की सरकार चलाना काफी चुनौती भरा काम है. चौधरी ने कहा कि बिहार में जो हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं और यहां हमारी सरकार स्वतंत्र नहीं है, ऐसे में हमें विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरह जहां अकेले हमारी सरकार है वहां हम किसी भी तरह के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यूपी सहित अन्य प्रदेशों में जहां हमारा एकल नेतृत्व है ऐसे में हमारे लिए सरकार चलाना, नेतृत्व करना बहुत आसान हो जाता है लेकिन बिहार में काम करना और सरकार को चलाना काफी चैलेंजिंग है.
सम्राट ने कहा कि बिहार में एक साथ एक दो नहीं बल्कि चार-चार विचारधारा से जुड़ी पार्टियां काम कर रही हैं जो की काफी चुनौतीपूर्ण है. ऐसी परिस्थिति में बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है. सम्राट ने कहा कि नीतीश जी के कम सीट जीतने के बाद भी हमने उन्हें सीएम माना क्योंकि पार्टी को पूरी तरह से समूह बनाने की जरूरत थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: सांसद ललन सिंह बनाए गए जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने जताया भरोसा
बिहार के मधेपुरा में 65000 रुपए में डॉक्टर ने किया नवजात का सौदा, भेष बदलकर आए DM ने पकड़ा
बिहार: भागलपुर मे कोसी नदी में बड़ा नाव हादसा, चार लोग डूबे, तलाश जारी
अगले 48 घंटों में यूपी से बिहार तक कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
DMK नेता केएन नेहरू ने बिहारियों को बताया कम बुद्धिमान, नौकरी छीन लेते हैं
Leave a Reply