शुक्रवार 21 मार्च , 2025

एमपी के इस जिले में रिश्वत के बदले लूटी अस्मत, जमीन नामातरंण के पांच हजार न देने पर महिला की लूट ली इज्जत

एमपी के इस जिले में रिश्वत के बदले लूटी अस्मत, जमीन नामातरंण के पांच हजार न देने पर महिला की लूट ली इज्जत

प्रेषित समय :20:49:16 PM / Tue, Aug 3rd, 2021

पलपल संवाददाता, भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड स्थित ग्राम मेहगांव में खेरिया तोर हल्का में तैनात पटवारी ने जमीन व मकान के  नामांतरण करने महिला द्वारा पांच हजार रुपए रिश्वत न दिए जाने पर इज्जत लूट ली. इसके बाद महिला फिर जब कागजात लेने पहुंची तो पटवारी ने फिर से रेप करने की कोशिश की, जिससे आक्रोशित महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पटवारी की तलाश शुरु कर दी है.

                                   पुलिस के अनुसार ग्राम खेरिया तोर निवासी महिला ने अपनी जमीन व मकान का नामांतरण कराने के लिए पटवारी संजय पावक से मुलाकात की, पटवारी ने नामांतरण करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी, महिला ने यह कहते हुए रुपए देने से मना कर दिया कि उसका पति कुछ कमाता नहीं है, वह रुपया कहां से लाएगी, पटवारी ने महिला की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाया और अकेले में ले जाकर कहा कि रुपए के बदले इज्जत लूट ली. उस वक्त महिला भी खामोश हो गई लेकिन कुछ दिन बाद महिला जब अपने पति के साथ कागजात लेने पहुंची तो पटवारी ने पति को बहाने से बाहर भेज दिया और फिर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, जिसपर महिला ने शोर मचाया, शोर सुनकर पति सहित अन्य लोग पहुंच गए. पीडि़ता ने महिला थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने संजय पावक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी पटवारी की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

Leave a Reply