शाह और नड्डा से मिलने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो- राजनीति छोड़ी है लेकिन सांसद बने रहेंगे

शाह और नड्डा से मिलने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो- राजनीति छोड़ी है लेकिन सांसद बने रहेंगे

प्रेषित समय :07:25:24 AM / Tue, Aug 3rd, 2021

नई दिल्ली: दो दिन पहले राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वाले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने एक बड़ा फैसला लिया और कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ी है लेकिन वह सांसद बने रहेंगे. बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं. उन्होंने कहा कि मैं सांसद के तौर संवैधानिक रूप से आसनसोल के लिए कार्य जारी रखूंगा.

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके यह भी कहा कि “मैं अब राजनीति में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लूंगा. राजनीति संवैधानिक पद से परे है. एक बार फिर उन्होंने दोहराया कि मैं किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. मैं दिल्ली में सांसद के तौर पर मिला बंगला भी जल्द खाली कर दूंगा और सुरक्षाकर्मियों को उनकी ड्यूटी से जल्द रिहा कर दूंगा.”

सोशल मीडिया में किया था संन्यास का ऐलान

गौरतलब है कि बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया में एक बेहद लंबा पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया था. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा “मैं समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया था, लेकिन अब मैंने इससे खुद को अलग करने का फैसला लिया है क्योंकि समाज हित के कार्य राजनीति से हटकर भी किए जा सकते हैं, इसके लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मणिपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोंथूजाम बीजेपी में हुए शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, कहा- मैं तो जा रहा हूं

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- UPA सरकार ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल पर किसानों ने किया हमला, फाड़े कपड़े

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए वामदलों के नेता, बीजेपी ने जताई आपत्ति

बीजेपी ने यूपी के सांसदों को सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी, नए केंद्रीय मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

Leave a Reply