यर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा

यर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा

प्रेषित समय :16:34:02 PM / Tue, Aug 3rd, 2021

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. निफ्टी ने पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार किया. वहीं, सेसेंक्स 53,800 के पार बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी में 21 मई के बाद आज यानी 3 जुलाई को सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली और यह पहली बार 16000 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली.

कारोबार के अंत में सेसेक्स 872.73 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 53,823.36 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 245.60 अंक यानी 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 16,130.75 के स्तर पर बंद हुआ.

एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो सेक्टर से बाजार को सपोर्ट

बाजार को एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो सेक्टर का सपोर्ट मिला. एनएसई पर तीनों इंडेक्स में 1त्न से ज्यादा की बढ़त रही. फार्मा सेक्टर में सन फार्मा का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़कर 792 पर बंद हुआ. एफएमसीजी सेक्टर में नेस्ले इंडिया का शेयर 3.29 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,298 पर बंद हुआ. वहीं ऑटो सेक्टर में ट्यू इन्वेस्टमेंट का शेयर 5.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,165 पर बंद हुआ.

जुलाई में मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार को सपोर्ट

- 2021 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 9.7 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद

- जीएसटी कलेक्शन जुलाई 2020 से 33.14 प्रतिशत ज्यादा

- बेरोजगारी दर घटकर 6.95त्न रही, जो जून में 9.17 प्रतिशत रही थी

- जून तिमाही में कंपनियों के अच्छे नतीजे

- एक तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने की उत्पादन बढऩे की बात

बीएसई पर 3,376 शेयर्स में कारोबार हुआ. इसमें 1,738 शेयरों में बढ़त और 1,505 शेयरों में गिरावट देखी गई. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 240.11 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

डाबर का जून तिमाही में मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

स्नरूष्टत्र कंपनी डाबर ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत बढ़कर 438.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 341.3 करोड़ रुपए था. वहीं कंपनी की आय में भी 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आय 1980 करोड़ रुपए से बढ़कर 2611.5 करोड़ रुपए हो गई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इनकम टैक्स डिपार्ट्मेंट ने पान मसाला ग्रुप के 31 ठिकानों पर की छापेमारी, 400 करोड़ के काले कारोबार का खुलासा

बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी कारोबार

लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया

Leave a Reply