कड़े एक्शन से डरे, जम्मू-कश्मीर में 88 फीसदी कम हो गईं पत्थरबाजी की घटनाएं

कड़े एक्शन से डरे, जम्मू-कश्मीर में 88 फीसदी कम हो गईं पत्थरबाजी की घटनाएं

प्रेषित समय :12:15:39 PM / Wed, Aug 4th, 2021

जम्मू-कश्मीर.  आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती और कोविड प्रतिबंधों के बीच जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के बाद से पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी कमी देखने को मिली है. गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से जुलाई के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं साल 2019 की तुलना में 88 फीसदी घट गई हैं. इसके अलावा इस तरह की घटनाओं में घायल या चोटिल होने वाले सुरक्षाबलों के जवानों और नागरिकों की संख्या भी 93 प्रतिशत से घटकर 84 प्रतिशत हो गई है.

गृह मंत्रालय के डेटा बताते हैं कि साल 2019 में जनवरी से जुलाई माह के बीच पत्थरबाजी की 618 घटनाएं हुई थीं. वहीं, साल 2020 में इसी अवधि में 222 बार पत्थरबाजी की गई. यह आंकड़ा इस साल सिर्फ 76 तक सिमट गया है. सुरक्षाबलों के चोटिल होने के मामले भी साल 2019 में 64 थे तो वहीं इस साल यह सिर्फ 10 हैं.

सबसे ज्यादा कमी पैलट गन और लाठी चार्ज में घायल होने वाले आम नागरिकों की संख्या में आई है. साल 2019 में जहां यह आंकड़ा 339 था तो वहीं इस साल यह सिर्फ 25 रह गया है.

आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे सैन्य मिशन भी अब रंग ला रहे हैं. इस अवधि में आतंकवादियों की गिरफ्तारी बढ़ी है. साल 2019 के जनवरी से जुलाई माह के बीच जहां सिर्फ 82 आतंकी पकड़े गए थे तो वहीं इस साल अब तक 178 आतंकियों को पकड़ा जा चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के सांबा में देर रात चार अलग-अलग जगहों पर देखे गए ड्रोन

जम्मू-कश्मीर में देशद्रोहियों और पत्थरबाजों को नहीं मिलेगा पासपोर्ट, न ही कोई सरकारी नौकरी

आतंकी साजिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने जम्मू-पुंछ हाईवे पर पड़े आईईडी को किया निष्क्रिय

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने आज फिर एक आतंकवादी को किया ढेर, कल भी मारे गए थे 3 दहशतगर्द

जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर में फिर दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा की गई कड़ी

Leave a Reply