सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, व्याभिचार का कोई सबूत नहीं तो DNA टेस्ट की अनुमति नहीं

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, व्याभिचार का कोई सबूत नहीं तो DNA टेस्ट की अनुमति नहीं

प्रेषित समय :11:19:01 AM / Wed, Aug 4th, 2021

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा किअगर एडल्ट्री (व्याभिचार) का कोई प्राथमिक सबूत नहीं है तो शादी के दौरान पैदा हुए बच्चे की वैधता स्थापित करने के लिए डीएनए टेस्ट का आदेश नहीं दिया जा सकता है. न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने निचली अदालत और बोम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक विवाद में अपने बच्चे के डीएनए टेस्ट का आदेश देने की याचिका की अनुमति दी थी, क्योंकि उसने आरोप लगाया था कि वह उस बच्चे का बायोलॉजिकल पिता नहीं है और उसकी पत्नी के अन्य पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध थे.

भारतीय एविडेंस अधिनियम की धारा 112 का जिक्र करते हुए बेंच ने कहा कि एडल्ट्री (व्याभिचार) साबित करने के लिए सीधे डीएनए टेस्ट का आदेश नहीं दिया जा सकता है और निचली अदालत और हाईकोर्ट ने आदेश पारित करने में गलती की है. बता दें कि ये धारा एक बच्चे की वैधता के अनुमान के बारे में बताती है. पीठ ने कहा कि एडल्ट्री के आरोप को साबित करने के लिए कुछ प्राथमिक सबूत होने चाहिए और उसके बाद ही अदालत डीएनए टेस्ट पर विचार कर सकती है.

याचिका देने वाले इस कपल की शादी 2008 में हुई थी और 2011 में इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था. जिसके छह साल बाद पति ने तलाक की याचिका दायर की थी. इसके बाद उन्होंने बच्चे के डीएनए टेस्ट के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. हालांकि निचली अदालत ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा. इसके बाद पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पैगसस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को करेगा सुनवाई

अपील में ना हो देरी, सीबीआई की सफाई अपर्याप्त, प्रशासकीय कदम उठाएं: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

मिजोरम सरकार के रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी स्वीकार, अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

धनबाद में जज की मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

धनबाद ADJ हत्याकांड: ऑटो ड्राइवर समेत 3 आरोपी अरेस्ट, ऑटो जब्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- कोविड-19 के कारण और कोरोना काल में अनाथ हुए सभी बच्चों को मिले योजनाओं का लाभ

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर निजी अस्पतालों और क्लिनिक में इलाज और फीस के मानकों के पालन की मांग

Leave a Reply