इनफिनिक्स स्मार्ट 5A आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. ये एक अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के साथ ग्राहक इसे 6,499 रुपये में घर ला सकते हैं. फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 2GB+32GB में आता है. ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से 9 अगस्त से शुरू हो रही सेल में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में HD+ डिस्प्ले, डुअल रियल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.
इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 6.52 इंच का HD+ LCD आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में Eye Care मोड दिया गया है.
ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पेश किया गया है. ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
मिलेगा AI 3D ब्यूटी मोड…
कैमरे के तौर पर इस नए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट फोन में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सस्ता मिल रहा है Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM
स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है तो आज ही बदल लें ये Settings
सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन
मिड रेंज सेगमेंट में सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन
'Hang' होने वाला Micromax In 2b स्मार्टफोन आज होगा भारत में लॉन्च
Poco ने 8GB रैम के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन X3 GT
नोकिया ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन Nokia XR20 और Nokia C30
Leave a Reply