नई दिल्ली. भारत के एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया तीन अगस्त को इजरायल पहुंचे. वायुसेना प्रमुख इजरायली एयर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल अमीकम नोर्किन के बुलावे पर इजरायल के आधिकारिक दौरे पर गए. इससे पहले, भारतीय वायुसेना प्रमुख शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रवाना हुए. यह यात्रा भारत के खाड़ी देश के साथ बढ़ते रणनीतिक संबंधों का परिचायक रही.
वहीं, वायुसेना प्रमुख की इजरायल यात्रा को लेकर भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘सामरिक भागीदारों के रूप में भारत और इजरायल के बीच मजबूत और बहु-आयामी संबंध हैं. इसमें एक महत्वपूर्ण स्तंभ रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान है. भारत और इजरायल दोनों वायुसेनाओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गहराई और दायरे में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा करेंगे.’ बता दें कि भारत और इजरायल के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. ये संबंध रक्षा सहयोग से लेकर राजनयिक तक हैं. भारत इजरायल से उन्नत हथियारों को भी खरीदता रहता है.
रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए UAE पहुंचे वायुसेना प्रमुख
इससे पहले, एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. इस यात्रा का मकसद भारत के खाड़ी देशों के साथ बढ़ते रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना रहा. उनकी यह यात्रा सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे की UAE की यात्रा के करीब आठ महीने बाद हुई. पिछले साल दिसंबर में नरवणे ने संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्र की थी. किसी भी भारतीय सेना प्रमुख द्वारा दो महत्वपूर्ण खाड़ी देशों की अपनी तरह की यह पहली यात्रा थी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि भारतीय वायु सेना प्रमुख की संयुक्त अरब अमीरात की यह ‘सद्भावना यात्रा’ है और इससे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूती मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोगरा हाइट्स से सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए भारत-चीन, करीब 4 महीने बाद हुई थी 12वें दौर की वार्ता
जन्नत से कम नहीं है भारत की ये जगहें, मोह लेगी आपका मन
7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा टेक्नो का नया फोन
भारत 41 साल बाद ओलंपिक में पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में, अब पदक से एक कदम दूर
हिंद महासागर में भारतीय वायुसेना और अमेरिकी सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
पंजाब के मोगा में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हुआ वायुसेना का मिग विमान, पायलट की मौत
Leave a Reply