भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला

भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला

प्रेषित समय :15:56:24 PM / Wed, Aug 4th, 2021

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को भिड़ सकती हैं. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख तय हो गई है. यह मैच दुबई के ग्राउंड पर खेला जा सकता है. हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला 2016 में खेला गया था. यह भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच था. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता. 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था.

आईसीसी ने पिछले महीने ग्रुप का ऐलान किया था

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है. पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से आईसीसी ने वेन्यू को बदल दिया. हालांकि बीसीसीआई ही इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. आईसीसी ने पिछले महीने ही वर्ल्ड कप ग्रुप का ऐलान किया था.

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया

भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है. ये दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं. वहीं सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है. हर ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी. ग्रुप की अन्य टीमों का फैसला वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा.

वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक

वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे. इसमें से क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 मैच: भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, धनंजय ने 2 विकेट झटके

इंडिया-श्रीलंका टी-20 : भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, पृथ्वी शॉ और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी: मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

हेटमायर और वॉल्श ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत, दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया

भारत के इस बल्लेबाज ने बना दिया वल्र्ड रिकार्ड: 17 चौके, 17 छक्के और नाबाद 205 रन, जड़ दिया टी-20 का पहला दोहरा शतक

SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज, पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज को 25 रनों से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के लिये भारत आयेगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, केंद्र सरकार ने दी वीजा को मंजूरी

Leave a Reply