ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक शादी समारोह में माहौल शोक में बदल गया. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से शादी के वेन्यू में 17 लोगों की मौत हो गई. बिजली गिरने की वजह से हुए हादसे में दूल्हा भी घायल हो गया है.
बिजली गिरने के कारण ये खौफनाक हादसा ढाका के शिबगंज कस्बे में पद्मा नदी के किनारे हुआ. शादी में आए 14 मेहमान गंभीर रूप से घायल हो गए.
बारात नाव की मदद से पद्मा नदी पार करके आई थी. वहीं नदी के किनारे ये दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिजली गिरने से कारण हुए हादसों में होने वाली मौतों की संख्या जंगलों का सफाया होने की वजह से बढ़ी है. जंगल में बड़े और लंबे पेड़ बिजली के प्रकोप से बचाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-20 साल बाद कोर्ट ‘पहुंचा’ फूलन की मौत का प्रमाण तो बंद हुआ केस
अफगानिस्तान में रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए विस्फोट में 8 की मौत, 20 गंभीर घायल
बिहार: जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच की मौत, दो घायल
कौशांबी में जहरीला खाना खाने से 3 की मौत, बहू और पोते की जान चली गई, 3 की हालत गंभीर
Leave a Reply