यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां

यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां

प्रेषित समय :10:10:31 AM / Thu, Aug 5th, 2021

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 339 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा. आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. http://upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त (शाम 6 बजे) 2021 है.  

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला        पद : 22

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद        पद : 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 169

- शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं.

- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 16

आयु सीमा

आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2003 के बाद न हुआ हो.

नेवल एकेडमी - अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2003 के बाद न हुआ हो.

इंडियन एयर फोर्स एकेडमी :  अभ्यर्थी का जन्म  02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो.

शैक्षणिक योग्यता

आईएमए -  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो.

नेवल एकेडमी -   मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो.

एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री. बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो. या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो.

चयन

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

फीस

महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को 200 रुपये फीस देनी होगी. महिला/एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है.  फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से हो सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती

सेना में सैनिक जीडी, क्लर्क और स्टोरकीपर के पदों के लिए भर्तियां

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आठ महीनों में 33700 पदों पर करेगा भर्तियां

भारतीय डाक के बंगाल सर्कल में जीडीएस के 2357 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत 150 पदों पर निकाली भर्ती

राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 28 जुलाई से होंगे शुरू

जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Leave a Reply