तेल अवीव. इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प खत्म होने के बाद अब इजराइल और पड़ोसी लेबनान के बीच संघर्ष की खबर है. इजराइल ने लेबनान को चेतावनी दी है कि बाज न आने पर वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
इजराइल के उत्तरी इलाके में बुधवार दोपहर तीन रॉकेट दागे गए. ये रॉकेट पड़ोसी लेबनान की सीमा से दागे गए थे. इनमें से दो रॉकेट इजराइल के खुले इलाकों में गिरे, जिनसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं एक रॉकेट लेबनान की सीमा में ही फट गया.
रिपोर्ट के मुताबिक देश पर रॉकेट हमला होते ही इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने भी जवाब दिया और लेबनान की ओर टारगेट करके ताबड़तोड़ आर्टिलरी फायरिंग कर दी. उसकी इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद फिर रॉकेट हमला बंद हो गया. इस घटना से गुस्साए इजराइल ने इलाके में तैनात UN ट्रुप्स के जरिए लेबनान को कड़ी चेतावनी दी कि अगर बॉर्डर पर शांति नहीं बरती गई तो वह इसका तीखा जवाब देगा.
रॉकेट दागे जाने की यह घटना इजराइल-लेबनान के Metula बॉर्डर पर हुई. पिछले कुछ महीने में इस बॉर्डर पर रॉकेट हमले की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को लेबनान की सीमा से किया गया रॉकेट हमला लेबनान में पैठ बना चुके फिलीस्तीनी आतंकियों का काम था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नफ्ताली बेनेट बने इजराइल के प्रधानमंत्री, खत्म हुआ बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल
कुर्सी छिनते ही नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा मेरे बिना होगा इजराइल का सर्वनाश
इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने गाजा के खिलाफ अभियान जारी रखने का लिया संकल्प
इजराइल के हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत, गाजा सिटी में तीन इमारतें नष्ट
Leave a Reply