तेल अवीव. इजराइल और गाजा के चरमपंथी संगठन हमास के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लड़ाई के सातवें दिन इजराइल ने बड़ा हमला किया है. गाजा में हमास चीफ के घर पर ताबड़तोड़ बम बरसाए गए हैं. इसके अलावा रविवार तड़के रॉकेट से भी हमले किए गए. कहा जा रहा है कि इजराइल की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक में कम से कम 3 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसके अलावा कई घायल भी हुए हैं.
खबरों के मुताबिक तेल अवीव और इसके आसपास करीब 10 लोग घायल हुए हैं. सोमवार को हिंसा की शुरुआत के बाद से गाजा में अब तक कम से कम 148 लोग मारे गए हैं, जिनमें 41 बच्चे शामिल हैं. उधर इजरायल ने उसके 10 नागरिकों की मौत की बात कही है, जिसमें 2 बच्चे शामिल हैं.
इस बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर इजराइल से जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया है. अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को फोन कर उन्हें फिलिस्तीनी क्षेत्र में जारी हिंसा के बारे में ताजा जानकारी दी और साथ ही फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइली कार्रवाई को रुकवाने का आग्रह भी किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इजराइल का आयरन डोम, जिसने हमास की 90% मिसाइलों को हवा में किया नष्ट
इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक: जो बाइडेन
धार्मिक आयोजन के दौरान इजराइल में भगदड़, 40 लोगों की मौत, पीएम नेतन्याहू ने जताया शोक
इजराइल में बोनफायर फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़, कुचलने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत
यरूशलम में बढ़ा तनाव: इजराइल और गाजा ने एक दूसरे पर दागे रॉकेट
Leave a Reply