अफगानिस्तान के शिबरघन शहर में 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान के शिबरघन शहर में 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए

प्रेषित समय :20:29:07 PM / Fri, Aug 6th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान की सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कम से कम 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित सुरक्षा अभियान शुक्रवार को अफगानिस्तान के जवाजान प्रांत की राजधानी शिबरघन शहर में जारी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित सुरक्षा बलों ने आज शिबरघन शहर पर तालिबान के हमले को नाकाम करने के लिए एक जवाबी हमले में 40 विद्रोहियों को मार गिराया 15 अन्य को पकड़ लिया.

बयान में कहा गया है कि तालिबान विद्रोही शिबरघन शहर में घरों में घुस गए नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकारी बलों को जोडऩे से शहर को साफ होने तक विद्रोहियों को निशाना बनाना जारी रहेगा. शिबरघन के अधिकारियों निवासियों के अनुसार तालिबान आतंकवादी शुक्रवार सुबह शहर में घुसे मुठभेड़ जारी है.

तालिबान संगठन ने गतिविधियों को तेज कर दिया है मई की शुरूआत से लगभग 200 जिलों पर कब्जा कर लिया है, जिनमें कुछ जवज्जन में भी शामिल हैं. समूह हेरात, लश्कर गाह, शिबरघन मैमाना सहित बड़े शहरों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तालिबान के 50 लड़ाकों ने किया सरेंडर, हथियार और गोला-बारूद भी सौंपे

24 घंटे में मार गिराए 300 से ज्यादा तालिबानी, अफगान सेना का हल्ला बोल

चोरी के आरोप में बेतिया में बच्चों को तालिबानी सजा, बाल मुंडा कर खंभे से बांधा, पिता समेत भीड़ ने पीटा

तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक कर 254 आतंकियों को किया ढेर

अफगानिस्तान में युद्ध हुआ तेज, कंधार समेत तीन प्रमुख शहरों को तालिबान ने घेरा

तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में 21 आतंकी हुए ढेर

Leave a Reply