Thomson ने भारत में एक साथ लॉन्च की दो नई वाशिंग मशीन

Thomson ने भारत में एक साथ लॉन्च की दो नई वाशिंग मशीन

प्रेषित समय :09:16:29 AM / Sat, Aug 7th, 2021

होम एप्लायंसेज निर्माता कंपनी Thomson ने भारत में एक साथ दो नई फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन्स को लॉन्च कर दिया है. 6.5 किलोग्राम की क्षमता के साथ फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन टीटीएल 6501 को लाया गया है और  7.5 किलोग्राम क्षमता के साथ टीटीएल 7501 को भारतीय बाजार में उतारा गया है. इन नई वॉशिंग मशीन की कीमतों की बात करें तो Thomson TTL 6501 6.5 Kg की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है, वहीं Thomson TTL 7501 7.5 Kg वाशिंग मशीन को 14,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा. ये दोनों ही वॉशिंग मशीन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. इन्हें आप 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.

फीचर्स

इन वाशिंग मशीन में 10 अलग-अलग स्मार्ट वॉश प्रोग्राम मिलते हैं.खास बात यह है कि इन्हें विशेष रूप से स्टेनलेस स्टील डायमंड-कट ड्रम के साथ लाया गया है.इनमें ऑटो पावर-कट फीचर मिलता है जो वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होने पर मशीन को बंद कर देता है.चूहों से मशीन का बचाव करने के लिए इनमें कंपनी ने जाली फिट की है, जो कि किसी भी तरह के नुकसान को होने से बचाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सबसे पतला और हल्का 108MP फोन Motorola Edge S Pro लॉन्च

भारत में लॉन्च हुआ HP का सबसे हल्का लैपटॉप

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है शियोमी का Mi Smart Fan

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई NRG 2021 टिआगो

RedmiBook 15 सीरीज़ के दो बेहतरीन लैपटॉप लॉन्च

Kia ने लॉन्च की ऑल इलेक्ट्रिक EV6 सेडान कार, एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 475KM तक की रेंज

Leave a Reply