पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में 12 वीं कक्षा पास होने की खुशी में जश्न मनाकर लौट रही कार सवार चार लड़कियों ने नशे में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़ते हुए बाईक सवार स्विगी के डिलेवरी बॉय को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में डिलेवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई. कार को देख आसपास के लोगों मेें अफरातफरी व भगदड़ मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लड़कियों को हिरासत में ले लिया, वहीं कार चला रही लड़की के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रेजर टाउनशिप में रहने वाली गार्गी माहेश्वरी व उसकी तीन सहेलियां 12 क्लास पास होने पर कार से जश्र मनाने के लिए निकली, शराब के नशे में धुत्त होकर गार्गी व उसकी तीनों सहेलियां रात 11 बजे के लगभग घर के लिए रवाना हुई. शराब के नशे में धुत्त गार्गी ने जैसे ही तेजपुर से आगे यूटर्न लिया तो ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर तीन बार पलटने के बाद सड़क के दूसरी ओर मोटर साइकल में बैठे स्विगी के डिलेवरी बॉय देवीलाल पर चढ़ गई, हादसे में देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
कार को पलटते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई, वहीं कुछ लोग पहुंच गए, देखा तो डिलेवरी बॉय खून से लथपथ मृत हालत में पड़ रहा, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने चारों लड़कियों को हिरासत में ले लिया, जिसमें गार्गी माहेश्वरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि कार इंदौर के नितिन माहेश्वरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, गार्गी अपनी गाड़ी से तीनों सहेलियों को घर छोडऩे जा रही थी, इस दौरान हादसा हुआ है, उसने स्वयं ही पुलिस को जानकारी दी कि ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. डिलेवरी बॉय हरदा के ग्राम काकरिया का रहने वाला है, वह फूड डिलेवरी के बाद घर लौट रहा था, रास्ते में परिचित मिल गया तो रुककर बात करने लगा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब जबलपुर से इंदौर के लिए सीधी उड़ान, 28 अगस्त से शुरु होगी सेवा..!
इंदौर-हावड़ा ट्रैन के पार्सल कोच से 60 लाख के 10 क्विंटल बाल चोरी, चीन निर्यात होना था
इंदौर: 20 अस्पतालों में इंस्टॉल हुए ऑक्सीजन प्लांट, 62 टन सप्लाई भी शुरू
Leave a Reply