मुंबई. पुलिस को मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल मिले हैं. लिहाजा पुलिस ने इन सभी जगहों पर सुरक्षा इंतजामात को और बढ़ा दिए हैं. हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल पूरे मामले की जांच लगातार की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर बम रखे गए हैं.
अधिकारी ने आगे कहा, ‘कॉल मिलने के बाद रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया.’
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ‘इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है. आगे की जांच जारी है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई वसूली कांड में अब सामने आया डॉन छोटा शकील और अंडरवर्ल्ड का एंगल, जांच जारी
मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा, अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड हटाया, तोडफ़ोड़ भी की
प्रेमी जोड़ों की हरकतों से परेशान मुंबई की सोसायटी, लगाया नो किसिंग ज़ोन का बोर्ड
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर के खिलाफ चौथा मामला दर्ज, वसूली का लगा आरोप
मुंबई हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की अर्जी पर कहा, आपके रोने की खबर मानहानि कैसे हो गई?
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री जल्द कर सकेंगे मुंबई लोकल का सफर
Leave a Reply