अलकायदा ने दी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्‍ली में हाई अलर्ट

अलकायदा ने दी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्‍ली में हाई अलर्ट

प्रेषित समय :11:35:14 AM / Sun, Aug 8th, 2021

नई दिल्‍ली. अलकायदा ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, इसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यही नहीं, धमकी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

दिल्‍ली पुलिस को शनिवार शाम को एक ईमेल में मिला था, जिसमें कहा गया कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. वो दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं. यही नहीं, अलकायदा की इस धमकी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

वहीं, जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था. उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था. वहीं, लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेजन के नाम पर अमेरिकी लोगों से कर रहे थे ठगी

यूनिफॉर्म सिविल कोड उम्मीद नहीं हकीकत हो, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए: दिल्‍ली हाई कोर्ट

दिल्‍ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 मजदूर लापता

Leave a Reply